जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने,
दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ,
इस जन्मदिन पर सच हो जाएं,यही है हमारी शुभकामनाएँ !
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं !
जीवन का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको !
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
तू मेरा यार नहीं तू है मेरा संसार,
आज है शुभ दिन !
Happy Birthday मेरे यार !
दुनिया की सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार❤️मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान !
🎂🎂Happy Birthday🎁🎂
मेरे सबसे खास मित्र हो,
मैं आपका जन्मदिन कभी नहीं भूल सकता,
आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं !
दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर आपका नाम होगा
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना
बस दुआ है हमारी कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा !
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा !
आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
ये जन्मदिन
जनमदिन मुबारक हो
आपके जीवन में
ढेरों खुशियां लाएं
खुशियों संग ढेरों तरक्की
और कामयाबी आप पाएं।